- #JusticeForRhea हुआ ट्रेंड
- Rhea Chakraborty से CBI की पूछताछ जारी
- हो सकती है Rhea Chakraborty की गिरफ़्तारी
न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): Bollywood एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिहा चक्रवर्ती अपने भाई शौविक के साथ DRDO गेस्ट हाउस पहुँच गई है। CBI ने जाँच के 8वें दिन Rhea को बुलाया है सीबीआई रिहा चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के साथ पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सीबीआई की टीम से SP नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ शुरू कर दी है।
केंद्र द्वारा बिहार सरकार को पटना से मामले में जांच स्थानांतरित करने की सिफारिश स्वीकार किए जाने के बाद अभिनेता की मौत के मामले में सीबीआई ने रिया और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पटना में राजपूत के पिता द्वारा आत्महत्या से संबंधित धाराओं के तहत एक शिकायत दर्ज की गई थी। राजपूत 14 जून को अपने मुंबई आवास पर मृत पाए गए थे।
इस खबर को सबसे पहले आप TNN पर पढ़ रहे है। हम इसे अपडेट कर रहे है। ज़्यादा बेहतर एक्सपीरियन्स के लिए आप इस ख़बर को रिफ्रेश करते रहे, ताकि इससे जुड़े सभी अपडेट आपको तुरन्त मिल सके। बने रहिये हमारे साथ और पाइये सही ख़बर फटाफट, सबसे पहले सिर्फ और सिर्फ Trendy News Network पर।