Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में बम धमाका 12 की मौत, कई घायल

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बिहार के भागलपुर (Bhagalpur of Bihar) शहर में बीते गुरुवार देर रात (3 मार्च) करीब साढ़े 11 बजे सिलसिलेवार धमाके (Serial Bomb Blast) हुए, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और कई घायल हो गये। तातारपुर थाना (Tatarpur Police Station) इलाके के कजवाली चक गांव में घर में धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि चार मकान ढह गये और धमाके की आवाज़ घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनाई दी।

मामले पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujit Kumar) ने कहा कि- “धमाका देसी बमों के अवैध निर्माण के दौरान हुआ होगा। ऐसी भी संभावना है कि कथित शख़्स पटाखे बना रहे हों। चूंकि धमाका काफी तेज था, इसीलिये लगता है कि विस्फोटकों की मात्रा बहुत ज्यादा थी” घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital) में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस का मानना है कि मलबे में और भी लोग फंसे हुए हो सकते हैं। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया।

सुजीत कुमार ने आगे कहा कि, “हम धमाकों की प्रकृति का पता लगाने के लिये घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। हमने नमूने इकट्ठा करने के लिये एफएसएल टीम (FSL team) को भी बुलाया है।” बता दे कि भागलपुर और मुंगेर (Bhagalpur and Munger) के आसपास के इलाको में असलहा और बम बनाने की कई अवैध फैक्ट्रियां है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More