न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Iran’s civilian Flight: भारतीय वायु सेना ने बम की धमकी के बाद आज (3 अक्टूबर 2022) सुबह तेहरान (Tehran) से चीन के ग्वांगझू (Guangzhou of China) जा रहे ईरानी एयरलाइन कंपनी महान एयर की फ्लाइट को ट्रैक, ट्रैस, इंटरसेप्ट करते हुए उसे एस्कॉर्ट किया और म्यांमार (Myanmar) की हवाई सीमा तक फ्लाइट को पीछा करते हुए उसे चीन की सीमा में छोड़ दिया।
ये घटना सुबह उस समय हुई जब विमान डब्ल्यू581 भारतीय हवाई इलाके के ऊपर से उड़ान भर रहा था। इस दौरान उसने दिल्ली ATC से इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर उतरने की इजाजत मांगी, इस दौरान फ्लाइट को जयपुर (Jaipur) या चंडीगढ़ (Chandigarh) उतरने मंजूरी दी गयी।
फलाइट ने जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने से साफ मना कर दिया और ग्वांगझू चीन के लिए रवाना हो गया। दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को लाहौर एटीसी (Lahore ATC) से इनपुट मिला था कि महान एयर फ्लाइट में बम होने का खतरा है। इसके बाद दिल्ली एटीसी ने पायलटों को ये जानकारी दी लेकिन उन्होंने उड़ान भरने का फैसला किया।
सूत्रों के मुताबिक ईरानी फ्लाइट के पायलटों ने दिल्ली एटीसी से मिले निर्देश नहीं माने, इसलिये तयशुदा ऑप्रेशनल प्रोसीजर्स को अमल में लाया गया। इसी क्रम में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद एयरफोर्स के हथियारबंद सुखोई एमकेआई (Sukhoi MKI) को इस फ्लाइट के पीछे लगा दिया गया।