न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज (11 जनवरी 2022) भारतीय नौसेना के आईएनएस विशाखापत्तनम युद्धपोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos supersonic cruise missile) का सफल परीक्षण किया। इस मौके पर डीआरडीओ के अधिकारी ने कहा कि, “ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत समुद्री संस्करण (Advanced Marine Version of the Missile) को आज आईएनएस विशाखापत्तनम से फायर किया गया, मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य जहाज पर सटीक निशाना लगाया।”
मिसाइल भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) है, इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) भारत का प्रतिनिधित्व करता है। मिसाइल का परीक्षण आईएनएस विशाखापत्तनम (INS Visakhapatnam) से किया गया था, जो हाल ही में शामिल भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत है। ब्रह्मोस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की मुख्य हथियार प्रणाली (Main Weapon System) है और इसे लगभग सभी सतह प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है।
इस मिसाइल का पानी के नीचे से दागा जाने वाला संस्करण भी विकसित किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ भारत की पनडुब्बियों द्वारा किया जायेगा, बल्कि मित्र देशों को भी इसका निर्यात किया जायेगा। बता दे कि ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय सेना के तीनों अंगों के लिये विकसित की गयी है। भारतीय सेना के शस्त्रागार (Indian Army Arsenal) में शामिल ये अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली (State-Of-The-Art Missile System) है।