Copa America 2021: फाइनल मुकाबले में ब्राजील के नेमार अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी भिड़ने के लिये है बेकरार

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): कोपा अमेरिका कप (Copa America 2021) में ब्राजील के फारवर्ड नेमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम अर्जेंटीना के दिग्गज़ प्रतिद्वंद्वियों से भिड़कर शीर्ष पर अपनी बादशाहत कायम करेगी। ब्राजील ने रियो डी जनेरियो में सोमवार के सेमीफाइनल में पेरू को 1-0 से हराया। इसी क्रम में बीते शनिवार माराकाना स्टेडियम में निर्णायक मैच में अपनी जगह पक्की की। इसी मैच में लुकास पाक्वेटा के 35 वें मिनट में गोल किया।

अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज (7 जुलाई 2021) है। नेमार ने कहा कि- मैं अर्जेंटीना का हौंसला बढ़ाना चाहता हूँ, मेरे वहां दोस्त हैं और फाइनल में ब्राजील जीतेगा। पिछली बार दोनों टीमें कोपा अमेरिका के फाइनल में साल 2007 में एक दूसरे के आमने-सामने थी। जब ब्राजील ने वेनेजुएला में 3-0 से जीत हासिल की थी और कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खिताबी मुकाबला न्यूट्रल तरीके से रहा।

ये न सिर्फ टूर्नामेंट की एकमात्र नाबाद टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करेगा बल्कि इस खेल में टॉप 10 में से दो इस खेल में कायम रहेगा। साथ ही मुकाबला बार्सिलोना (Barcelona) के पूर्व टीममेट्स नेमार और लियोनेल मेस्सी के बीच भी होगा। दोनों खिलाड़ियों की अब तक की परफॉर्मेंस बेमिसाल रही। जिसमें नेमार ने दो गोल और तीन एस्सिट की जबकि मेस्सी के चार गोल और चार एस्सिट किया। ब्राजील मौजूदा चैंपियन है और अर्जेंटीना और कोलंबिया द्वारा सह-मेज़बानी करने की वज़ह से टूर्नामेंट में काफी नफ़ा मिलेगा।

कोरोना महामारी के कारण कोलंबिया (Columbia) में लगातार नागरिकों का प्रदर्शन अपने चरम पर है। इसलिये कोलंबिया से मेजबानी के अधिकार छीन लिये गये और अर्जेंटीना में कोविड-19 मामलों के इज़ाफे के चलते उसे आखिरी वक़्त में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। नेमार दो साल पहले घरेलू सरजमीं पर ब्राजील की कोपा अमेरिका खिताबी मुकाबले में जीत से चूक गये थे लेकिन इसी हार ने उन्हें साल 2013 के कन्फेडरेशन कप के साथ-साथ साल 2016 के रियो डी जनेरियो में ओलंपिक गोल्ड के लिये मोटिवेट किया।

इस बीच मेस्सी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिये काफी अहम जीतें हासिल की लेकिन अर्जेंटीना के लिये खेलते हुये कुछ खास जीत हासिल नहीं कर पाये। अर्जेंटीना ने साल 1993 में कोपा अमेरिका जीता था, जिसके बाद से लेकर अब तक वो फिर से इस खिताब पर कब़्जा करने के लिये बेकरार है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More