न्यूज़ डेस्क (यामिनी गजपति): तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम को धूल चटाते हुए शानदार जीत हासिल की। इसके साथ प्रदेश में राजनीति में कमल हसन की अगुवाई वाली मक्कल निधि मय्यम ने भी अपनी मौजूदगी (Presence) दर्ज करवायी। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम ने 138 सीटों पर जीत हासिल की है। पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार पार्टी को 40 सीटें ज़्यादा हासिल हुई है। इसके साथ ही अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (AIDMK) 91 सीटें जीतकर राज्य में दूसरे पायदान पर काबिज़ है। इस बार के चुनावों में पार्टी को 45 सीटों का सीधा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
तमिलनाडु की सियासत में कमल हसन (Kamal Hassan) की पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल करके अपना खाता खोला। इसके अलावा अन्य के खातों में 4 विधानसभा सीटें गयी। डीएमके की जीत पर सपा सुप्रीमो अखिलेख यादव और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एम स्टालिन को शुभकामनायें दी।