एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Breaking: जापान के पब्लिक ब्राडकास्टर एनएचके (NHK) ने आज को बताया कि जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे (Prime Minister Shinzo Abe) को पश्चिमी जापान के नारा शहर (Nara City) में भाषण देने के दौरान गिरने के बाद अस्पताल ले जाया गया। एनएचके ने कहा कि उस समय गोली चलने जैसी आवाज सुनी गयी और मौके एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया गया।
मौके पर मौजूद एनएचके के एक रिपोर्टर ने कहा कि आबे के भाषण के दौरान उन्हें लगातार दो धमाके की आवाज सुनायी दिये। पश्चिमी जापान के नारा शहर में कथित तौर पर गोली मारे जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के शरीर में फिलहाल जीवन के कोई लक्षण नहीं दिखायी दिये। सामने आयी तस्वीरों में उनकी छाती पर खून के धब्बे देखे गये। लोग उन्हें घेरे हुए दिखायी दिये।