एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने आज (24 अगस्त 2023) कहा कि ब्रिक्स (BRICS) देशों के समूह ने इस हफ्ते जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में शिखर सम्मेलन में छह देशों – अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, इथियोपिया, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (Saudi Arabia and United Arab Emirates) को ब्रिक्स में शामिल किये जाने के लिये न्यौता देन का फैसला किया।
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (China and South Africa) वाले ब्रिक्स गुट के विस्तार पर बहस आज जोहान्सबर्ग में खत्म हो रहे तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के एजेंडे में टॉप पर है। इस मुद्दे पर सभी ब्रिक्स सदस्यों ने खुलेतौर पर ब्रिक्स ब्लॉक को बढ़ाने के लिये समर्थन व्यक्त जाहिर है, इन नेताओं के बीच कितना और किस तरह का मतभेद रहा हो लेकिन इस मुद्दे पर सबने एक सुर में सहमति दिखायी।