न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): उत्तराखंड़ के चमोली (Chamoli) जिले के तपोवन इलाके में रविवार को ग्लेशियर (Glacier) फटने के कारण हुई भयंकर तबाही पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और ऑस्टेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने अपनी सवेंदना प्रकट करते हुए दुख जताया है। और पढ़ें – मजदूरों की तलाश में दूसरी सुरंग की खोज जारी, मामला कोर्ट में है लंबित
ऑस्टेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भी कहा कि क़ठिन वक्त में हम भारत के साथ खडे है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी रविवार को ट्रवीट करते हुए लिखा कि ” हम भारत और उत्तराखंड के बचावकर्मियो के साथ है भारत में हुई इस आपदा के वक्त यूके भारत के साथ एकजुटता खडा है और किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार है।
आपको बता दे कि चमोली में ग्लेशियर टूटने से एक बडा हादसा हुआ जिसमें कई लोगो की जान चली गई साथ ही ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट (Rishi Ganga Power Project) को भारी नुकसान पहुंचा। जहाँ अब तक 10 लोगे के शवों को बरामद किया गया है वहीं 170 लोगो के फंसने की आशंका जताई जा रही है, इसी के साथ एक सुरंग में फंसे 7 लोगो की भी जान बचाई गई। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य बडे स्तर पर जारी है। और पढ़ें – मजदूरों की तलाश में दूसरी सुरंग की खोज जारी, मामला कोर्ट में है लंबित