एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): पूर्वी ब्रिटेन (East Britain) के शहर में दो समुदायों के बीच दंगों के बाद लीसेस्टर पुलिस (Leicester Police) ने पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आगे की अव्यवस्था को रोकने के लिये ये कार्रवाई की। बता दे कि ये छिटपुट झड़पें जो बाद में बड़े दंगें तब्दील हो गयी जब 28 अगस्त को टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान से क्रिकेट मैच हार गया।
लीसेस्टरशायर पुलिस के अस्थायी मुख्य कांस्टेबल रॉब निक्सन (Constable Rob Nixon) ने एक ट्विटर वीडियो में कहा कि पुलिस को शहर में अव्यवस्था फैलने की सूचना मिली है। पुलिस को तलाशी और संदिग्धों को रोकने का अधिकार दिया गया है। पुलिस ने शुरूआत में दो लोगों के पास से धारदार हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया।
लीसेस्टरशायर आगे पुलिस ने कहा कि उन्हें एक वीडियो मिला है, जिसमें मेल्टन रोड (Melton Road) पर एक शख़्स धार्मिक झंड़े को नीचे खींच रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जायेगी।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक एक विरोध मार्च से ये गड़बड़ी फैली। वीडियो सामने आया कि पुलिस भीड़ पर लगातार काबू पाने की कोशिश कर रही है। दंगे वाले इलाके में एक शख़्स को धार्मिक इमारत से झंडा उतारते देखा गया। एक अन्य फुटेज में दिखाया गया है कि कांच की बोतलें फेंकी गयी और लोग लाठियां ले जा रहे थे, जबकि पुलिस ने दो गुटों को रोकने की कोशिश की।
ब्रिटिश पुलिस को इस महीने की शुरुआत में इसी तरह के आदेश जारी किये थे, जब 28 अगस्त को मैच के बाद स्थानीय हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच दंगें फैल गये थे। लीसेस्टर शहर के मेयर पीटर सोल्सबी (Mayor Peter Solsby) ने कहा कि ज्यादातर नौज़वानों और 20 के लोगों के आसपास की उम्र के लोगों को दंगों में शामिल पाया गया साथ ही दंगों में शामिल ज़्यादातर लोग बाहरी थे।
पुलिस ने कहा कि उन्हें शहर के नॉर्थ इविंगटन (North Evington) इलाके में युवकों के एक गुट के इकट्ठा होने की जानकारी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने उनसे बात की और हालातों को शांत किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि “पुलिस को हिंसा और तोड़फोड़ की कई वारदातों की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि वो इलाके में शांति बनाये रखने के लिये स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं।