न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ):सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज (27 अगस्त 2022) तड़के अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। बीएसएफ के जवानों ने सियालकोट (Sialkot) निवासी मोहम्मद शबद (45) को उस वक़्त पकड़ा, जब वो सीमा पार करके पाकिस्तान (Pakistan) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। वो सीमा पार से अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में घुसने की फिराक था। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि इस उन्होंने कुछ गोलियां चलाकर उसे चेतावनी देने की कोशिश पर वो नहीं माना, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया, साथ ही उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
इसी क्रम में बीते 25 अगस्त को बीएसएफ ने तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया, जब बीएसएफ के ज़वानों ने सांबा जिले (Samba District) में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये के पास से आठ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की। इस दौरान घुसपैठिये को गोली मारकर घायल कर दिया गया, लेकिन वो वापस रेंगकर पाकिस्तानी सीमा में घुसने में कामयाब रहा।