न्यूज डेस्क (संज्ञा ग्वाल): बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी सरकार (Yogi government) राज्य में तबादलों को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रशासन में ‘बड़ी मछलियों’ को बचाने की कोशिश कर रही है। तबादले के ये प्रकरण ज़्यादातर स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग से सामने आ रहे है।
बता दे कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है ने 4 जुलाई को अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य को खत लिखकर मौजूदा हालातों में पोस्टिंग में “ट्रांसफर पॉलिसी को पूरी तरह से लागू नहीं करने में हुई चूक पर सफाई की मांग की थी।
मायावती (Mayawati) ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशान किया जा रहा है और वो हर स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार के कारण पीड़ित हैं। बीते रविवार (24 जुलाई 2022) को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल (Tamil Nadu and Kerala) के बसपा पदाधिकारियों की बैठक के दौरान बसपा प्रमुख ने योगी सरकार के खिलाफ ये आरोप लगाये।
उन्होंने कहा कि, “वो अब देख रहे हैं कि कैसे ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार (Corruption in Transfer-Posting) का खेल खेला जा रहा है, जो एक कारोबार बन गया है। राज्य सरकार को इसे बेनकाब करने के लिये बुरी तरह लेकिन इस खेल में कुछ ‘बड़ी मछली’ को बचाने के लिये कथित कोशिशें लगातार जारी हैं।”
गौरतलब है कि तबादला विवाद (Transfer Controversy) तब खड़ा हो गया था, जब पाठक का खत सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में तबादलों की जांच के लिये मुख्य सचिव (Chief Secretary) की अगुवाई में एक कमेटी बनायी।
कुछ दिन पहले आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया था, इसके तुरंत बाद अनियमितताओं और स्थानांतरण नीति का पालन न करने के आरोपों पर विशेष कर्तव्य पर मंत्री जितिन प्रसाद अधिकारी को हटा दिया।
तबादला विवाद के बीच उत्तर प्रदेश प्रशासन से कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था और अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये थे। निलंबित किये गये लोगों में प्रमुख अभियंता (विकास) और विभाग प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता शामिल हैं। अन्य अधिकारियों में मुख्य अभियंता (परियोजना एवं योजना) राकेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ कर्मचारी अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक संजय कुमार चौरसिया शामिल हैं।