न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने आज (15 सितंबर 2021) उत्तर प्रदेश में सड़कों के खराब हालातों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की खिंचाई की और कहा कि गड्ढों से भरी सड़कें सरकार की नाकामियों का जीता जागता सबूत हैं। यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा “यूपी में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह सड़कों की हालत से जनता भी पीड़ित है।”
उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले गड्ढों होने से सड़क हादसों के कारण समाचार पत्रों में मौतों की भरमार है और इसे “सरकार की नाकामयाबियों का जीता जागता सबूत” करार दिया।
बेहतर सड़कों की जरूरतों पर रौशनी डालते हुए और भाजपा सरकार (BJP government) से इस ओर ध्यान देने का आग्रह करते हुए, बसपा नेता ने कहा कि, "सड़कों के बारे में सरकार चाहे जो भी दावा करे, लेकिन राज्य में सड़कों की स्थिति फिर से इतनी खराब हो गयी है कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या ये सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। सरकार को ध्यान देना चाहिए।"
इस महीने की शुरुआत में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने ऐलान किया था कि राज्य सरकार राज्य में सड़कों को "गड्ढा मुक्त" बनाने के लिए 15 सितंबर से 15 नवंबर 2021 तक 30-दिवसीय विशेष अभियान (Special Operation) चलायेगी।