Budget 2022 एक वर्ष का नही बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आने वाले 25 वर्षो का ब्लू प्रिंट है – कौशल किशोर

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पूर्णकालिक वित्त मंत्री के रूप में अपना चौथा और मोदी सरकार के रूप में 10वां आम बजट (Budget 2022) पेश किया। इस बजट पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा कि आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है इस अमृत काल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाला है और देश के सर्वांगीण विकास एवं अंत्योदय के भाव की सृजनात्मक नींव आत्मनिर्भर भारत का यह बजट है।

देशवासियों को समर्पित यह अभूतपूर्व बजट आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक आगामी भारत का "स्वर्णिम काल" सुनिश्चित करेगा। यह बजट जन-जन के कल्याण का और भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने वाला बजट है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में 80 लाख नए घर बनाए जायेंगे इसके लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, 2 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा, नौजवान साथियों के लिए 60 लाख नए रोजगार का सृजन किया जायेगा, डाकघरों में एटीएम सुविधा दी जाएगी, पोस्ट ऑफिस में डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी, 400 नई पीढ़ी की वंदेभारत ट्रेनें अगले 3 साल के दौरान चलाई जाएंगी और मेट्रो सिस्टम को विकसित करने के लिए नए तरीके अपनाए जाएंगे नेशनल हाईवे नेटवर्क 25 हजार किमी तक बढ़ाया जाएगा।

इस मिशन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिससे ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। देश में लागू 1486 अनुपयोगी कानूनों को खत्म करने का काम किया जाएगा, रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए अनुसंधान और विकास बजट का 68 फीसदी हिस्सा मेक इन इंडिया के लिए निर्धारित किया गया है, नेशनल पेंशन स्कीम- एनपीएस (NPS) में नियोक्ता का अंशदान बढ़ा दिया गया है अब राज्य सरकार के कर्मचारी एनपीएस में 14 फीसदी अंशदान दे सकेंगे।

इसके अलावा मेक इन इंडिया और आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए बजट में अन्य बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं, जन जन के लिए हितकारी इस बजट का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी का मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More