न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Budget 2023: मोदी सरकार का इरादा जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 13वीं किस्त जारी करने का है, फिलहाल लाखों किसान इसका इंतजार कर रहे हैं। बता दे कि भारत सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लक्ष्य के साथ 2019 में एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता मुहैया करवाती है। वित्तीय सहायता के लिये 2,000 रुपये के तीन समान किस्तों का भुगतान किया जाता है।
इस संबंध में किसानों के लिये एक अच्छी खबर है जो कि 2023 के आगामी बजट से लाभान्वित होगी। 2023 के बजट में केंद्र सरकार इस बार किसानों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) किसानों के लिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मासिक किस्त राशि बढ़ा सकती हैं।
6,000 रुपये की किस्त रकम को बढ़ाकर 8,000 रुपये करने किये जाने उम्मीद है, और किसानों को दिये गये पैसे को संभवतः 2,000 रुपये के 4 भुगतानों में बांटा जा सकता है। किस्त की रकम मौजूदा हालातों में हर चार महीने में जारी की जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की 13वीं किस्त जल्द ही उन्हें 2,000 रुपये का अगला भुगतान मिलेगा। हालांकि सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन अनुमान था कि 23 जनवरी को ये किस्त जारी कर दी जायेगी। जो किसान इस किस्त के लिये योग्य हैं, वो पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर अपना नाम देखकर अपनी पात्रता की पुष्टि कर सकते हैं।