नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): संसद के बजट सत्र (Budget Session) से पहले सरकार ने मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा के लिये 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक (All-party Meeting) बुलायी है। संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं (Floor Leaders) को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
सर्वदलीय बैठक दोपहर 3 बजे होगी। हालांकि बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा, इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) सदन में पेश होगा। केंद्रीय बजट एक दिन बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो सर्वदलीय बैठक के बाद भाजपा संसदीय कार्यकारिणी (BJP Parliamentary Executive) की बैठक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी। इस साल बजट सत्र 2022 दो हिस्सों में होगा पहला हिस्सा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा हिस्सा 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा।
अहम बातें
सर्वदलीय बैठक के लिये संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के तल नेताओं को आमंत्रित किया जाता है। वे आगामी बजट सत्र में 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे लगभग मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करेंगे। सरकार विपक्ष के साथ उन मुद्दों पर चर्चा करेगी जिन पर वो बजट सत्र के दौरान चर्चा करना चाहेगी।
संसदीय कार्य मंत्री (Parliamentary Affairs Minister) ने बजट सत्र से पहले 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलायी। इस साल संसद का बजट सत्र कोविड-19 प्रोटोकॉल की वज़ह से दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट में राज्यसभा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। केवल केंद्रीय बजट के दिन यानी 1 फरवरी को लोकसभा सुबह 11 बजे से काम करना शुरू करेगी।