Budget Session 2022: कोरोना महामारी के चलते दो पारियों ने चलेगा बजट सत्र

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): संसद का आगामी बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। एक अंतराल के बाद सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च से शुनरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिये तय किया गया है कि संसद के दोनों सदन शिफ्ट में काम करेंगे। ये 2021 के बाद दूसरी बार होगा, जब बढ़ते कोविड -19 मामलों ने दोनों सदनों को बजट सत्र के दौरान कामकाज़ करने के तौरतरीकों का बदला है। संसद के दोनों सदन दिन के अलग-अलग समय पर पांच-पांच घंटे के लिये शिफ्ट लगेगी।

जहां पहले हाफ में राज्यसभा (Rajya Sabha) की बैठक होगी, वहीं दूसरे हाफ में लोकसभा (Lok Sabha) की बैठक होगी। संसद के निचले सदन की बैठकों के दौरान सदस्यों के बैठने के लिये लोकसभा और राज्यसभा के कमरों और उनकी दीर्घाओं का इस्तेमाल किया जायेगा। बता दे कि बजट सत्र संसद की सबसे अहम बैठक होती है और सबसे लंबी भी।

केंद्रीय बजट (Union Budget) सदन में पेश करने के लिये 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा की बैठक होगी। 2 फरवरी से 11 फरवरी तक शाम 4 बजे से 9 बजे तक बैठक होगी, जब सत्र अवकाश पर जायेगा। राज्यसभा के समय पर आखिरी फैसले को औपचारिक रूप से नोटिफाई किया जाना बाकी है। हालांकि राज्यसभा सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलने की संभावना है।

बजट सत्र 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More