Bulandshahr: मुठभेड़ के बाद के बाद पकड़ा गया नामी हिस्ट्रीशीटर

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) में मुठभेड़ के बाद गुलावती थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार (5 नवंबर 2021) एक अभियुक्त को धरदबोचा। पुलिस ने उसके पास एक बंदूक की बरामदगी भी की। पुलिस के मुताबिक नदीम काला को गिरफ्तार करने के लिये गुलावती पुलिस के साथ एक स्वाट टीम (Swat Team) की भी तैनाती की गयी। जिसके खुफिया इनपुट (Intelligence Input) के आधार पर चलाये गये एक ऑपरेशन के बाद गिरफ्त में ले लिया गया।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि, “हमने नदीम के कब्जे से एक लाइसेंसी बंदूक (Licensed Gun) जब्त की है, जो दो दिन पहले ही कोतवाली देहात से चोरी हो गई थी।” उन्होंने आगे बताया कि नदीम काला के खिलाफ पुलिस में पहले से ही हत्या और चोरी के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। कोतवाली गुलावती इलाके में हुई क्रास फायरिंग (Cross Firing) में काला के पैर में गोली लग गयी और इसी दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More