न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): प्रदेश में आगामी चुनावी कवायदों को देखते हुए सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते जिला पुलिस ने पेट्रोलिंग और चैकिंग (Patrolling And Checking) को काफी बढ़ा दिया है। इन्हीं एहतियाती कदमों के चलते पुलिस ने वक़्त रहते कई बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने भारी तादाद में हथियार, अवैध शराब और गैर कानूनी हथियारों की ज़ब्ती की है।
इसी क्रम में हाल ही में सहारनपुर पुलिस ने शातिर चोरों के एक गिरोह का हिरासत में लिया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते बुधवार (9 फरवरी 2022) रात करीब 9 बजे थाना बिहारीगढ़ एसएचओ (Thana Biharigarh SHO) की टीम ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों के खिलाफ जांच अभियान छेड़ा था। इसी दौरान पुलिस टीम (Police Team) को जानकारी मिली कि मदनपुरा रपटा के पास चार संदिग्ध लोगों की गतिविधियों को देखा गया है। जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर उन्हें सरेंडर करने के लिये कहा तो चारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।
भारी फायरिंग के बीच पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए ज़वाबी पैंतरा (Counter Maneuver) आजमाया। कुछ देर की जद्दोजहद के बाद पुलिस टीम ने चारों पर काबू पा लिया। पकड़े गये अभियुक्तों का नाम अफसान, साऊद, जुल्फान और मुनीर बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और चोरी के सामान के तौर पर कॉपर के तार बरामद किये। साथ ही इनके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की।
शुरूआती छानबीन में सामने आया कि चारों पेशेवर अपराधी (Professional Criminal) है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही संगीन धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज है।