न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): आज फास्टफूड रेस्टोरेंट चेन बर्गर किंग इंडिया (Burger King) के शेयर्स की लिस्टिंग 92.25 फीसदी के ऊपर दर्ज हुई। जिससे IPO को निवेशकों की मुनाफ़े की लज़्जत चखने को मिली। इसका IPO अब तक तकरीबन 156.65 गुना की दर से सब्सक्राइब किया गया। आज सवेरे बाज़ार खुलने के साथ इस शेयर 115.35 रुपए पर खोला गया। इस दौरान इसका इश्यू प्राइस 60 रुपए रखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में बर्गर किंग शेयर 87.33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 112.50 रुपए पर लिस्ट हुआ।
सुबह 10.03 बजते ही इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर 87.50 प्रतिशत उछाल के साथ 112.40 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। बर्गर किंग ने बाज़ार में तकरीबन 7.44 करोड़ के शेयरों को उतारा था। जिसके लिए कंपनी को 1,166 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला है। आईपीओ को 2 दिसंबर को निवेशकों के लिए खोला गया और 4 दिसंबर को इसकी क्लोजिंग कर दी गयी। कंपनी की ओर से थोक निवेशकों के लिए एक लॉट में 250 शेयरों को रखा गया।
फिलहाल बर्गर किंग ने आईपीओ के माध्यम से 810 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य तय कर रखा है। जिसके लिए कंपनी प्रमोटर्स ने ऑफर फॉर सेल के द्वारा 6 करोड़ शेयर्स की बिक्री की। कई ब्रोकरेज हाउसों ने खुदरा निवेशकों को इसके IPO सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। बाज़ार के वित्तीय सलाहकारों (Financial advisors) मुताबिक इसे काफी सस्ते रेट पर जारी किया गया था। कंपनी की ओर से जारी ये इस वर्ष का छठां ऐसा आईपीओ है, जो पहले ही दिन पूरा भर गया। खुलने के साथ ही पहले घंटे में इसे 100 फीसदी से ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया। इसके साथ ही बर्गर किंग का आईपीओ 100 फीसदी से ज़्यादा सब्सक्राइब होने वाला चौथा आईपीओ बन गया है।
बर्गर किंग से पहले मझगांव डाक, हैप्पिएस्ट माइंड, केमकॉन स्पेशियालिटी, लिखिता इंफ्रा, और रूट मोबाइल के आईपीओ 100 फीसदी से ज़्यादा सब्सक्राइब किये गये। गौरतलब है कि बर्गर किंग के प्रबंधन की कमान क्विक सर्विस रेस्टोरेंट के पास है। पूरे भारत में कंपनी फिलहाल 261 स्टोर का संचालन कर रही है। लगातार दो वित्त वर्षों 2018-19 और 2019-20 के दौरान कंपनी ने 2.2 गुना मुनाफा कमाते हुए 842 करोड़ रूपये अर्जित किये। फिलहाल कंपनी निवेशकों की मदद से साल 2022 तक 370 और साल 2026 तक 700 फास्टफूड रेस्टोरेंट आउटलेट (Fast food Restaurant Outlet) खोलने की जुगत में है।