Bomb Blast: पाकिस्तान में बस धमाका, 9 चीनियों समेत 13 लोगों की मौत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): रायटर्स के सूत्रों के मुताबिक आज (14 जुलाई 2021) उत्तरी पाकिस्तान के एक सुदूर इलाके में बस को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट (Bomb Blast) में कम से कम छह चीनी नागरिकों समेत दो पाकिस्तानी सैनिकों सहित कम से कम 10 लोग मारे गये।

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट सड़क किनारे लगे आईईडी से किया गया था या बस के अंदर ही टाइमर और डेटोनेटर सेट किया गया था। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber-Pakhtunkhwa Province) में ये धमाका प्रांत के शीर्ष पुलिस अधिकारी महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने छह चीनी नागरिकों, दो सैनिकों और दो स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि की।

एक वरिष्ठ पाकिस्तान सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि, “विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में गिर गयी और भारी नुकसान हुआ। फिलहाल एक चीनी इंजीनियर और एक सैनिक लापता है। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) द्वारा घायलों को बचाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी जुटायी गयी है।”

अंसारी ने रॉयटर्स को बताया कि पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल के लिये हेलीकॉप्टर से जा रहे अंसारी ने कहा, "ये धमाका तबाही की तरह लग रहा है।" कम से कम तीन अन्य अधिकारियों ने रायटर को पुष्टि की कि बस में धमाका हुआ।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि मरने वालों की तादाद पहले ही बढ़कर 13 हो गयी है, जिसमें नौ चीनी नागरिक और दो सैनिक शामिल हैं। हजारा इलाके के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि बस 30 से ज़्यादा चीनी इंजीनियरों को ऊपरी कोहिस्तान में दसू बांध की साइट पर ले जाया जा रहा था।

दसू जलविद्युत परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है, जो बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल के तहत 65 अरब डॉलर की निवेश योजना है जिसका मकसद पश्चिमी चीन को दक्षिणी पाकिस्तान में ग्वादर समुद्री बंदरगाह से जोड़ना है। चीनी इंजीनियर और पाकिस्तानी निर्माण मजदूर इस इलाके में कई सालों से दासू जलविद्युत परियोजना और कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जहां धमाका हुआ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More