#CAA के विरोध के बीच हुआ कुछ ऐसा जिसने PM modi और Shah को किया परेशान

पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड के लोगों ने कई सियासी मुद्दों पर जमकर बोलना शुरू कर दिया है। CAA, NRC, NPR की खिल़ाफत करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है। ज़ीशान अय्यूब ,अनुराग कश्यप, तापसी पुन्नू, दीया मिर्जा, राजीव निगम, रैपर रफ़्तार, स्वरा भास्कर और अब जेएनयू कैंपस में दीपिका की मौजूदगी। कहीं ना कहीं सरकार के लिए ये परेशानी का सब़ब बनता जा रहा है, क्योंकि सिल्वर स्क्रीन के सितारे ऑपिनयन मेकर होते है, वो कुछ कहते है तो उसे देशभर में खासा तव़्ज्ज़ों मिलती है। जिसका असर पॉलिटिकल कैम्पेन से कहीं ज़्यादा होता है। इसके अलावा राजनीति की तरह ही बॉलीवुड में भी एक चलन देखने को आ रहा है। एक गुट सरकार की नीतियों का समर्थक है और दूसरा विरोधी। कहीं ना कहीं हर सितारों पर टैगिंग होने लगी है सत्ता के पक्ष में और इसके विरूद्ध। इसी मसले पर BJP Insider ट्विट करते हुए लिखते है। 

बॉलीवुड के ऐसे लोग जो हमारी पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए नहीं है, वो NRC CAA और JNU के मसले पर हमारे साथ खड़े नहीं है। ये बात सीनियर बॉस (पीएम मोदी) और जूनियर बॉस (अमित शाह) के लिए चिंता का सब़ब है। बॉलीवुड से उठने वाली बगावत की आव़ाजों को दबाने के लिए कल एक कमेटी बनायी गयी है।
No one from Bollywood, who is not affiliated to our party, is supporting us on #CAA_NRC and JNU.

This is a big sign of concern for senior and junior boss.

A committee has been formed yesterday to come up with ideas to tackle rising voices of opposition in Bollywood.

— BJP Insider (@11AshokaRoad) January 10, 2020

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More