नई दिल्ली (ब्यूरो): संक्रमण के बढ़ते हुए जोखिम को देखते हुए 14 अप्रैल तक केंद्र सरकार की ओर से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों (International Commercial Flights) पर पाबंदी लगा दी गई है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा (Cabinet Secretary Rajiv Gauba) के मुताबिक 18 फरवरी से 23 मार्च के दौरान विदेश यात्रा से लौटे तकरीबन 15 लाख भारतीयों पर राज्यों सरकारों को निगरानी बनाए रखने की हिदायत दी। कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा कि निगरानी के जो आंकड़े राज्य सरकारें जो उपलब्ध करवा रही है, वो वास्तविक यात्रियों की संख्या से मेल नहीं खाते हैं। ऐसे हालातों में ये राज्य सरकारों की ओर से बड़ी चूक हो सकती है। जिन यात्रियों का विवरण नहीं मिल पा रहा है, संभावित रूप से वो वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ा सकते हैं। ऐसा होने की दशा में केंद्र सरकार की वायरस पर लगाम कसने की कवायद व्यर्थ हो जाएंगी।
कैबिनेट सेक्रेटरी की ओर से राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे गए इस खत में यात्रियों को ढूंढने के लिए जिला प्रशासन के संसाधनों का इस्तेमाल करने की बात कही गयी है। इसके तहत जिला प्रशासन उन यात्रियों को ढूंढेगा जिनका विवरण सूची में नहीं है। साथ ही जिले का प्रशासनिक अमला उन कथित यात्रियों की मेडिकल जांच कराने के प्रावधान भी सुनिश्चित करेगा।