Car Bomb Blast: बुरी तरह जख़्मी हुये मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद, अस्पताल में कराये गये भर्ती

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): एक कार बम ब्लास्ट (Car Bomb Blast) के दौरान मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और मजलिस के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद जख्मी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ जब वो अपनी कार में बैठने जा रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक कार बम धमाका उनके घर के पास हुआ। फिलहाल मालदीव पुलिस ने इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक नसीब को मामूली चोटें आयी है। धमाके के बाद इलाज के लिये उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे में नशीद के पर्सनल सिक्योरिटी अस्सिटेंट को गंभीर चोटें आयी है।

फिलहाल उनका इलाज माले के एडीके अस्पताल में चल रहा है। इस घटना पर मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (Maldivian Democratic Party) के महतूफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये खब़र सुनकर मैं काफी चिंतित हूँ। इस दहशतगर्द वारदात में शामिल लोगों की खिलाफ तुरन्त कार्रवाई करते हुए तुरन्त धरपकड़ की जानी चाहिये। स्थानीय पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। घटना वाली जगह पर घेरेबंदी लगाकर बैलिस्टिक और फॉरेंसिक टीम (Ballistic and Forensic Team) को जांच के लिये लगा दिया गया है। गौरतलब है कि मोहम्मद नशीद 2008 से 2012 तक चार साल तक राष्ट्रपति के पद पर कायम रहे। फिलहाल वो मालदीव की संसद मजलिस के स्पीकर का कार्यभार संभाल रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More