एंटरटेनमेंट डेस्क (कुंदन झा): बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में आठ लोगों के खिलाफ बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में केस दर्ज किया गया है। ये केस वकील सुधीर कुमार ओझा ने विभिन्न धाराओं के तहत फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), सलमान खान (Salman Khan) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) आदि के खिलाफ दर्ज करवाया है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा (IPC Section) 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने), 109 (दुष्प्रेरित कार्य), 504 (अपमानित करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना), के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह के परिजनों ने भी मामलें में CBI जांच की मांग की है। दूसरी तरफ पटना में सुशांत सिंह को कई कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई और लोगों द्वारा गुस्से में करन जोहर और सलमान खान के पुतले भी जलाए जाने की खबर है।