न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): मुंबई पुलिस ने बीते सोमवार (30 अगस्त 2021) जन्माष्टमी पर ‘दही हांडी’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। वर्ली थाने में मनसे कार्यकर्ताओं (MNS workers) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी राज्य सरकार के आदेश के उल्लंघन में मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी से उन आयोजनों से बचने की अपील की है जहां सभायें हो या फिर लोगों की भारी तादाद इकट्ठी होती हो। सभी को इसमें राजनीति लाये बिना सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन (Adherence To Prescribed Rules) करना चाहिए।” फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।