मनीष सिसोदिया के घर समेत 20 ठिकानों पर CBI ने दी दबिश

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), आईएएस अधिकारी अरवा गोपी कृष्णा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उन्नीस ठिकानों पर दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Matters) के तहत तलाशी ले रहा है। एजेंसी ने पिछले साल शुरू की गयी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज की है।

दो अन्य लोक सेवकों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने नियमों के कथित उल्लंघन और नीति लागू करने में खामियों को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच (CBI investigation) की सिफारिश की थी। एलजी के मुताबिक, जुलाई में दायर एक रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया जीएनसीटीडी एक्ट 1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (टीओबीआर)-1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट-2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स-2010 का उल्लंघन पाया गया है।

मामले पर अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी टेंडर के बाद शराब लाइसेंसधारियों को गैरकानूनी मुनाफा मुहैया करवाने के लिये जानबूझकर की गयी चूक की भी जांच कर रही है। इस बीच सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी।

मौजूदा हालातों पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ट्विटकर लिखा कि- सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं।  बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया। हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किये लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिये मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जायेगा।

बता दे कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को प्रवर्तन निदेशालय (ED- Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More