न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI- Central Bureau of Investigation) ने आईआरसीटीसी घोटाला (IRCTC Scam) मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर आज (17 सितम्बर 2022) दिल्ली की विशेष अदालत की ओर रुख किया। जांच एजेंसी ने तर्क दिया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD– Rashtriya Janata Dal) के नेता ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कथित तौर पर कुछ सीबीआई अधिकारियों को धमकी दी। ये कथित प्रेस वार्ता तेजस्वी यादव द्वारा मामले को प्रभावित करने के लिये की गयी थी।
बता दे कि विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल (Special Judge Geetanjali Goel) ने तेजस्वी को नोटिस जारी कर सीबीआई की याचिका पर जवाब मांगा है।