CBSE Board Exams 2021: बोर्ड एक्ज़ाम रद्द करने को लेकर, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): कोरोना इंफेक्शन की दूसरी लहर के बीच इस साल होने वाले सीबीएसई परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) को रद्द करने के मसले पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री, सचिव और कई अधिकारियों के बीच उच्चस्तरीय बैठक (High level meeting) हुई। इस दौरान उच्चस्तरीय बैठक के सीबीएसई 2021 की 12वीं परीक्षाओं को टाल दिया गया हैं। इसके साथ ही क्लास 10वीं के लिए परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। दसवीं क्लास के लिए सीबीएसई बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर अंक देगा। जल्द ही बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड नई तारीखों का ऐलान करेगा। आगामी 1 जून को कोरोना महामारी का आकलन कर, नयी ‌तारीखों की घोषणा की जायेगी। इसके साथ ही नया परीक्षा शेड्यूल जारी करने से पहले शिक्षा मंत्रालय बोर्ड को अग्रिम जानकारी देगा।

गौरतलब है कि देश भर में लाखों स्टूडेंट, पैरेन्ट्स और टीचर्स केन्द्र सरकार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक्ज़ाम रद्द करवाने की गुज़ारिश कर चुके है। इसी दौरान राजस्थान के अजमेर में 4 मई से होनी वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर दिखी। सूत्रों के मुताबिक अजमेर के लिए सीबीएसई ने एक्ज़ामिनेशन सेन्टर्स (Examination centers) के लिए क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट की रवानगी कर दी है। जिसे सीबीएसई ने नजदीकी बैंक लॉकरों में रखवा दिया है।

इस साल सीबीएसई कक्षा 10 के लिए 1.13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसके तहत अजमेर में कक्षा 12वीं सीबीएसई परीक्षा के लिए 85,770 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। बड़ी बात ये है कि सीबीएसई अजमेर से ही राजस्थान, गुजरात और दादर-नगर हवेली संघ प्रदेश में परीक्षा की कमान संभालता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More