न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): क्लास 10 और क्लास 12 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exams Class) ने मई के पहले हफ़्ते को मद्देनज़र रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी। बोर्ड ने इस हफ़्ते परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कवायदें शुरू कर दी, हालांकि COVID-19 के मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षायें आयोजित करने पर सीबीएसई की लगातार चिंता बनी हुई है।
महामारी के मद्देनज़र मौजूदा हालातों को देखते हुए सीबीएसई ने कुछ एहतियाती उपायों का ऐलान किया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई कक्षा 10, 12 के कई छात्र अपने परिवार के साथ अपने स्कूलों या परीक्षा केंद्र से दूर दूसरे इलाके में शिफ्ट हो गये है। ऐसे में उन्हें पेपर देने के लिये मज़बूरन वापस उन स्कूलों या परीक्षा केंद्र पर लौटना पड़ेगा। जो कि उन्हें सीबीएसई बोर्ड द्वारा आवंटित किये गये है।
महामारी के मद्देनजर बोर्ड ने फैसला लिया कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई एक्जाम सिर्फ 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित की जायेगी। जो कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पदोन्नति और प्रवेश के लिये अहम हैं। बीते बुधवार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि सीबीएसई को सिर्फ 29 मुख्य विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी गयी है। जो कि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए जरूरी है। बाकी विषयों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा लेकिन जल्द ही उनके मूल्यांकन और अंकन से जुड़े निर्देश जारी कर दिये जायेगें।
CBSE ने COVID-19 छात्रों के लिए अहम घोषणा करते हुए कहा कि अगर सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर किसी छात्र का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया तो उसे प्रैक्टिकल एग्जाम्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं। ऐसे छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी जायेगी। अप्रैल या एग्जाम खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए मौका दिया जायेगा। ऐसे छात्रों को सर्कुलर में घर पर आराम करने की सलाह दी गयी है।
सीबीएसई ने ई-परीक्षा पोर्टल पर 2021 के लिए विभिन्न परीक्षा संबंधित गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां डाली है। 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉग कर इस पोर्टल तक पहुंच सकते हैं। सीबीएसई के मुताबिक कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 में बैठने वाले छात्र इस सुविधा की मदद से विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मुहैया करवायेगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9, 10, 11 और 12 के नये एकडेमिक सेशन का नया सिलेबस जारी कर दिया। हालांकि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम में कोई कमी नहीं की गयी है। छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र इसी महीने शुरू होगा।
छात्रों को ये ध्यान में रखना चाहिये कि पिछले शैक्षणिक सत्र का संशोधित/घटा हुआ सीबीएसई पाठ्यक्रम नए शैक्षणिक वर्ष में लागू नहीं होगा। इसलिए CBSE द्वारा कक्षा 9-12 के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नए पाठ्यक्रम की जाँच करें। जिसकी बुनियादी पर वो नये एकडेमिक सेशन के तहत नई में क्लास में अपनी पढ़ाई शुरू करेगें।