नई दिल्ली (गंधर्विका वत्स): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज (30 जुलाई 2021) दोपहर 2 बजे कक्षा 12 के नतीज़ों (Class 12th Result) का ऐलान कर दिया। हालांकि 65,184 छात्रों के परिणाम फिलहाल जारी नहीं किये गये है, इन छात्रों के परीक्षा परिणाम 5 अगस्त तक जारी किये जायेंगे। इन मामले पर सीबीएसई ने कहा कि, 1060 स्कूलों के नतीज़े फिलहाल एसेसमेंट की प्रक्रिया (Process Of Assessment) से गुजर रहे है, क्योंकि इन स्कूलों के पास संदर्भ वर्ष नहीं था। इसलिए उम्मीदवारों के हित को देखते हुए एक हफ़्ते के भीतर नतीज़े घोषित किये जायेगें।
छात्र सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए डिजीलॉकर, आईवीआरएस, एसएमएस और उमंग ऐप के माध्यम से भी अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। फिलहाल 1304561 छात्रों के लिए परिणाम घोषित किया गया है। इस साल कुल 6149 छात्रों में से लगभग 0.47% छात्रों को कंपार्टमेंट (Compartment) मिला है। इस वर्ष इस श्रेणी में छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है।
सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया है। सीबीएसई द्वारा घोषित वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के अनुसा, कक्षा 10 को 30 प्रतिशत वेटेज, कक्षा 11 को 30 प्रतिशत और यूनिट टेस्ट/मिड-टर्म/प्री-बोर्ड में हासिल कक्षा 12 वीं के अंकों को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया। भारत में कोविड -19 हालातों के कारण सीबीएसई परीक्षा रद्द कर दी गयी थी। जिसके चलते छात्रों को कोई एडमिट कार्ड या रोल नंबर (Admit Card or Roll Number) नहीं मिला।
सीबीएसई ने फिलहाल इन 6000 विद्यार्थियों के नतीज़े रोके हुए है। इस बीच इस साल 99.37% छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12 पास की है, जिसका परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति (Alternative Evaluation Policy) के बाद तैयार किया गया है। 1304561 छात्रों के लिए नतीज़े घोषित किये गये। दिल्ली में 99.84 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद छात्र cbseresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
इस तरह देखे CBSE Class 12th Results
- ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जायें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और अन्य लॉग-इन क्रेडेंशियल सबमिट करें।
- कक्षा 12 के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें। आगे के संदर्भ के लिये प्रिंट आउट लें।
उमंग ऐप से देखे CBSE Class 12th Results
- उमंग ऐप डाउनलोड करें
- उपलब्ध विकल्पों में से सीबीएसई का चयन करें
- अपनी साख दर्ज करें
- सहेजें/डाउनलोड करें/प्रिंट करें
SMS की मदद से जानें CBSE Class 12th Results
SMS टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेजें।
सीबीएसई ने कक्षा 12 के अंक जमा करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी थी। सीबीएसई ने इस कदम को ये कहते हुए सही ठहराया कि शिक्षक तनाव में थे और सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम की गणना करते समय गलतियां कर रहे थे।