नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): केंद्र सरकार 5 दिसंबर को दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी, जिसमें प्रमुख नेताओं को अगले साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने 40 से ज्यादा दलों के नेताओं को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया है, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल होंगे। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) भी राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में मौजूद रहेंगे। 1 दिसंबर से भारत औपचारिक रूप से G20 की अगुवाई करेगा।
राज्य और सरकार के नेताओं के लिये G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में निर्धारित किया गया है। देश भर के कई जगहों पर G20 से जुड़े कार्यक्रम होगें। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीते गुरूवार (24 नवंबर 2022) को कहा कि वो जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा के लिये केंद्र सरकार की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिये 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जायेगी।
दूसरी ओर बनर्जी ने साफ किया कि वो आधिकारिक समारोह में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की अध्यक्ष के तौर पर बैठक में हिस्सा लेंगी ना कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर।
बता दे कि प्रधान मंत्री मोदी ने इस महीने की शुरूआत में इंडोनेशिया से G20 अध्यक्ष पद भारत को मिलने बाद इसे राष्ट्रीय गौरव करार दिया था। द ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (या G20) आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिये दुनिया के अग्रणी औद्योगिक और उभरते देशों के लिये बना एक अंतरराष्ट्रीय मंच है।
G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है।