केंद्र सरकार ने 54 Chinese Apps पर फिर लगाया प्रतिबंध, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये पैदा कर रहे थे खतरा

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): भारत सरकार ने 54 और चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगाने के लिये नये आदेश जारी किये, जिनमें से कई ऐप्स अलीबाबा जैसी बड़ी कंपनियों के हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक ये चीनी ऐप्स निजता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये बड़ा खतरा है। प्रतिबंध लगाये ऐप्स में बड़ी तादाद में टेसेंट, अलीबाबा (Alibaba) और नेटईज़ जैसे तकनीकी दिग्गजों से जुड़े ऐप है। दिलचस्प ये है कि इनमें बड़ी तादाद में वो ऐप शामिल है, जिन्हें भारत सरकार ने साल 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था और ये फिर से बड़े पैमाने पर रीब्रांडेड और रीक्रिस्टेड होकर वापस आ गये।

जून 2020 से भारत सरकार (Indian government) ने संदिग्ध और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये संभावित खतरे वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था। पहले दौर में लगभग 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसके बाद प्रतिबंधित ऐप की तादाद अब बढ़कर 224 चीनी ऐप पर पहुँच चुकी है। फिलहाल टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउज़र, ईएस फाइल, एक्सप्लोरर, और एमआई क्म्युनिटी जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं।

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) के ताजातरीन आदेश में कहा गया कि- ये ऐप भारतीयों के संवेदनशील डेटा को चीन जैसे विदेशी देशों के सर्वरों में ट्रांसफर कर रहे थे। मंत्रालय ने इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के लिये Google के Playstore समेत अन्य शीर्ष ऐप स्टोर को भी निर्देशित किया।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि, “54 ऐप्स को पहले ही भारत में PlayStore के जरिये एक्सेस करने से रोक दिया गया है।” हालाँकि अभी तक प्रतिबंधित ऐप्स की कोई आधिकारिक सूची नहीं है। PUBG मोबाइल ने भारत में क्राफ्टन के साथ एक नया कार्यालय बनाने और अपने चीनी भागीदारों के साथ कारोबारी रिश्ते खत्म करके वापसी की है।

इन ऐप्स को किया गया बैन

ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट।

मंत्रालय ने कहा कि ये ऐप क्लोन संस्करण हैं या इनकी कार्यप्रणाली पहले वाले प्रतिबंधित ऐप्स की ही तरह है। ठीक उसी तरह जैसे कि साल 2020 में केंद्र ने 267 ऐप को ब्लॉक किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More