न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): हज यात्रा (Haj Yatra) की ख़्वाहिश रखने वाले तमाम मोमिनों के लिए केन्द्र सरकार ने इस साल बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत हज कमेटी ने हज यात्रा के खर्च में कटौती करने का फैसला किया है। बड़ी राहत देते हुए इस पवित्र यात्रा के लिए फॉर्म जमा करने की ताऱीख को भी बढ़ा दिया गया है। हज कमेटी की ओर से पहले हज यात्रा का खर्चा पांच लाख 25 हजार रुपये निर्धारित किया गया था, जिसे अब घटाकर तीन लाख 50 हजार रुपये कर दिया गया है। मौजूदा फैसला यात्रा के लिए कम आये आवेदनों को देखते हुए लिया गया है।
कोरोना वैश्विक महामारी (Corona global epidemic) और मंहगे हवाई सफर के चलते ये फैसला लिया गया। कोरोना के वजह से कई उम्रदराज हज़रात हज करने से बच रहे है। जिसके चलते इस साल पिछले कई सालों के मुकाबले कम लोगों ने फॉर्म जमाकर हज जाने की मंशा जाहिर की है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर हज कमेटी ने हज यात्रा 2021 के लिए ऐप्लीकेशन फॉर्म जमा कराने की तारीख को 10 दिसम्बर से बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया है। इस फैसले से ये उम्मीद जतायी जा रही है कि, अगले साल होने वाले हज के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ सके।
हाज़ियो की कम संख्या के पीछे सऊदी सरकार द्वारा जारी सख़्त प्रतिबंधों को भी अहम वजह माना जा रहा है। साल 2019 से बिना शरई मेहरम के हज़ पर जाने वाली ख़्वातिनों को केन्द्र सरकार ने काफी सहूलियतें मुहैया करवायी थी। जिसके तहत महिलाओं को समूह में मेहरम श्रेणी में आवेदन करने सुविधा खासतौर पर दी गयी। जिसे 2021 के लिए बदल दिया गया है। अब बिना मेहरम वाली महिला यात्रियों के ग्रुप को हज के लिए लॉटरी सिस्टम (Lottery system) से गुजरना नहीं पड़ेगा। जिससे महिला यात्रियों को काफी फायदा पहुँचा। ऐसे में इस श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं को चयन हज यात्रा 2021 के लिए लगभग तय माना जा रहा है।
इसके साथ ही कुछ और फेरबदलाव भी किये गये है। जिसमें 65 साल की उम्र से ज्यादा के लोग हज़ के लिए पात्रता नहीं रख सकेगें। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पेशेंट और प्रेगनेंट महिलायें भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पायेगी। हज यात्रा 2021 के लिए ऐप्लीकेशन फॉर्म के साथ इस बार आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया है। इन सभी फैसले की रूपरेखा मुंबई हज हाउस (Mumbai Haj House) में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में हुई बैठक के दौरान तय की गयी। इस मीटिंग में हज कमेटी के अधिकारियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी।