नई दिल्ली: हिन्दू पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल, मंगलवार से दुर्गा पूजा (Durga Puja) यानी की चैत्र नवरात्रे (Chaitra Navratri) शुरू होने जा रहे है हो कि नवमी (21 अप्रैल) तक चलेंगे।
एक बार फिर से कोरोना महामारी के बीच चैत्र नवरात्रों का आयोजन कुछ प्रतिबंधों के साथ किया जा रहा है। सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रों का एक अलग महत्व होता है क्योंकि इस दिन से हिन्दू धर्म के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। 13 अप्रैल से शुरू होने वाले ये नवरात्रे 21 अप्रैल तक चलेंगे। इन दिनों माँ भगवती के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जायेगी।
20 अप्रैल – दुर्गा अष्टमी
इस नवरात्रे दुर्गा अष्टमी की पूजा 20 अप्रैल को की जायेगी। कुछ लोग मान्यताओं के अनुसार अपने व्रत का समापन करते हुए दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हुए अपना व्रत खोलते है।
21 अप्रैल – नवमी और नवरात्रे का अंतिम दिन
नवमी को नवरात्रे की अंतिम तिथि मानी जाती है और इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। जहाँ कुछ लोग अष्टमी को अपने व्रत का समापन करते है वहीँ कुछ लोग नवमी के दिन न्या पूजन करते हुए अपना व्रत खोलते है।