न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): चंपावत उपचुनाव (Champawat Bypoll) में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने 55,000 से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की। ये धामी के लिये मुख्यमंत्री बने रहने के लिये जरूरी जीत थी क्योंकि वो इस साल की शुरुआत में हुए राज्य विधानसभा चुनाव हार गये थे, जबकि भाजपा को विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल हुई थी। धामी ने अपने ट्वीट में कहा कि, “बीजेपी ने चंपावत उपचुनाव में जीत दर्ज की है।”
धामी ने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहटोदी (Congress candidate Nirmala Gahtodi) के खिलाफ 58,258 वोट हासिल किये, जिन्होंने सिर्फ 3,233 वोट हासिल किये। धामी और कांग्रेस के गहटोड़ी के अलावा समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार भट्ट (Manoj Kumar Bhatt of Samajwadi Party) और निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गडकोटी भी चुनावी मैदान में थे। वोटिंग 31 मई को हुई थी।
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (Uttarakhand BJP President Madan Kaushik) ने धामी को जीत पर बधाई दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath), जिन्होंने मतदान से पहले धामी के लिये प्रचार किया और चंपावत जिले के टनकपुर (Tanakpur) में उनके साथ रोड शो किया, ने भी धामी को “ऐतिहासिक” जीत के लिये बधाई दी।
आदित्यनाथ ने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जनकल्याणकारी नीतियों और धामी की अगुवाई और भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को समर्पित है। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat Assembly By-Election) में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिये देवभूमि उत्तराखंड के सफल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी को हार्दिक बधाई।
बता दे कि राज्य विधानसभा चुनाव में खटीमा विधानसभा सीट (Khatima Assembly Seat) हारने वाले धामी ने चंपावत से विधायक बनने के लिये चुनाव लड़ा था। संविधान के नियमों के मुताबिक उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिये शपथ ग्रहण ने के छह महीने के भीतर इस आवश्यकता को पूरा करना होगा। धामी खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी (Bhuvan Chandra Kapri) से 6,579 मतों के अंतर से हार गये थे। बाद में भाजपा विधायक कैलाश गहटोरी (BJP MLA Kailash Gahtori) ने चंपावत विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया ताकि धामी के लिये उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो सके।
मुख्यमंत्री ने आज बनबसा (Banbasa) में एक मतदान केंद्र का दौरा किया और खटीमा के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इससे पहले उन्होंने उपचुनाव जीतने का विश्वास जताया। भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार लोकप्रिय जनादेश हासिल किया और 70 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीतकर कांग्रेस की सत्ता में वापसी की उम्मीदों को कुचल दिया।