न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh civic polls) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चार वार्ड जीते, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने तीन वार्ड जीते। चंडीगढ़ के मौजूदा बीजेपी मेयर रवि के शर्मा (BJP Mayor Ravi K.Sharma) चुनाव हार गये हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी तीन वार्डों में आगे चल रही हैं, उसके बाद कांग्रेस (2) और शिरोमणि अकाली साल (1) हैं।
भाजपा चंडीगढ़ के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि, “सिर्फ आखिरी नतीज़े ही हमें बता पायेगें कि किस पार्टी का वोटर बेस (Voter Base) आम आदमी पार्टी में शिफ्ट हो गया है क्योंकि भाजपा का मतदाता कभी भी अपनी वफादारी नहीं बदलता है।” दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने चंडीगढ़ पर कहा कि, “आप वहां पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और मौजूदा रुझानों के मुताबिक चंडीगढ़ की जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया है। मैं इसके लिये हर मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव काफी अहम और सियासी तौर पर दिलचस्प हैं क्योंकि ये पहली बार है जब आप नगर निगम चुनाव लड़ रही है। चुनाव के लिये 24 दिसंबर को वोट डाले गये थे।