Chhattisgarh: बस्तर में चली गोली, सीआरपीएफ का एक ज़वान शहीद और दूसरा बुरी तरह जख़्मी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar of Chhattisgarh) में बीते शुक्रवार (24 सितंबर 2021) को गलती से एक ही दम से गाली चल गयी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। बस्तर के महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान उसूर से बीजापुर की बस में सवार होकर छुट्टी पर जा रहे थे।

महानिरीक्षक पी सुंदरराज (Inspector General P Sundarraj) ने मीडिया को बताया कि सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल त्रिलोक (Head Constable Trilok) एक ही दम से फायर खुलने के कारण शहीद हो गये और इसी दौरान एक्सीडेंटली गोली चलने की वज़ह से हेड कांस्टेबल राजेंद्र भी घायल हो गये। शहीद ज़वान और घायल ज़वान दोनों ही दूसरे साथ ज़वानों के साथ उसूर से बीजापुर के लिये बस द्वारा छुट्टी पर रवाना हुए थे। फिलहाल जख़्मी हेड कांस्टेबल राजेंद्र (Injured Head Constable Rajendra) की हालत स्थिर बनी हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More