न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बीते सोमवार (28 मार्च 2022) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने कहा कि, वो राज्य से संबंधित लंबित मुद्दों पर फॉलो अप कार्रवाई के लिये केंद्र के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो आज (29 मार्च 2022) को संसद का दौरा भी करेंगे।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होनें कहा कि- “मैं खेल सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये दिल्ली पहुँचा हूं, मुख्य तौर पर ओडिशा हॉकी के लिये राष्ट्रीय स्तर पर क्या कर रहा है, ये सबको जानना चाहिये। कल मैं संसद का दौरा करूंगा और ओडिशा के विभिन्न मुद्दों पर फॉलोअप मीटिंग (Follow Up Meeting) भी करूंगा, ये वो मुद्दे है, जो केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। ”
बता दे कि पटनायक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बीते सोमवार उन्होंने एक खेल पुरस्कार समारोह में भाग लिया और महिला हॉकी टीम (Women’s Hockey Team) को सम्मानित किया।