न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): रीढ़ की कामयाब सर्जरी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल (HN Reliance Hospital) से छुट्टी दे दी गयी। हाल ही में अस्पताल प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया। 11 नवंबर को गर्दन दर्द के इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 12 नवंबर को सर्वाइकल स्पाइन की सर्जरी (Cervical spine surgery) करवायी थी।
हाल ही में जारी बयान में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने COVID-19 महामारी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की लड़ाई को लेकर अपने कमिटमेंट के कारण गर्दन के दर्द को लगातार नज़रअंदाज़ किया था। अपने बयान में उन्होनें कहा कि, "मेरे पास अपनी गर्दन उठाने का भी समय नहीं था, बेशक मैंने अपनी गर्दन के दर्द के लिये ना कहा था, लेकिन मैंने इसे थोड़ा नजरअंदाज कर दिया और मेरी गर्दन पर उसका सीधा असर हुआ।"