न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मद्देनज़र केन्द्र सरकार ने नये आदेश जारी किये, जो लोग गणतंत्र दिवस परेड 2022 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पूरी तरह से कोविड-19 की अनिवार्यत होगी और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड में शामिल होने की मंजूरी नहीं दी जायेगी।
दिल्ली पुलिस ने जोर देकर कहा कि परेड में शामिल होने वाले लोगों को 26 जनवरी को हर समय मास्क पहनना, खुद को सैनिटाइज करना और सामाजिक दूरी बनाये रखने जैसे कोविड-19 नियमों और प्रोटोकॉल (Covid-19 Rules And Protocols) का पालन करना जरूरी होगा।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि, “एंटी-कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरूरी होगा। आगंतुकों से गुज़ारिश है कि वो अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) साथ लाये।”
15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मंजूरी नहीं होगी क्योंकि इस आयु वर्ग ने अभी तक टीका नहीं लगाया है। हालांकि अभी भी इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि 15 साल से ऊपर के बच्चे जिन्हें एक खुराक का टीका लगाया गया है, वो परेड में शामिल हो सकते हैं या नहीं।
15-18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिये टीकाकरण की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर शॉट्स देने के साथ शुरू हुई।
पार्किंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों से टैक्सी में सफर करने या कारपूल का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है क्योंकि पार्किंग के लिये सीमित जगह है।
बीते रविवार (23 जनवरी 2022) को दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने कहा था कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनज़र 27,000 से ज़्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और गणतंत्र दिवस के देखते हुए आतंकवाद विरोधी उपाय तेज कर दिये गये हैं।
ट्रैफिक इंतज़ाम (Traffic Arrangements) को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि, रास्तों पर खास प्रतिबंध लगाने पर एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो। हाल के एक आदेश के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के ऊपर यूएवी, पैराग्लाइडर (Paraglider) और गर्म हवा के गुब्बारे के संचालन पर प्रतिबंध लगा रहेगा। ये फरमान 20 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।