एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): चीन (China) ने शनिवार (25 दिसंबर 2021) को क्रिसमस के दिन ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में पनडुब्बी रोधी विमान (Anti-Submarine Aircraft) भेजे। ताइवान न्यूज ने राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, “चीन ने ताइवान के एडीआईजेड में एक शानक्सी वाई-8 पनडुब्बी रोधी युद्ध (एएसडब्ल्यू) विमान भेजा।”
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर की शुरुआत में सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई, जिसमें रिकॉर्ड 56 विमान शामिल थे। इस साल 4 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर ताइवान में चीन ने दुगुनी तेजी के साथ घुसपैठ की। ताइवानी हवाई रक्षा क्षेत्र (Taiwanese Air Defence Zone) में लगातार चीनी जंगी ज़हाज़ों की मौजूदगी देखी गयी।
बीजिंग ताइवान पर पूर्ण संप्रभुता का दावा करता रहा है, मुख्य भूमि चीन के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित लगभग 24 मिलियन लोगों वाला लोकतांत्रिक देश रहा है ताइवान। इस तथ्य के बावजूद कि दोनों पक्ष सात दशकों से ज़्यादा वक़्त से अलग-अलग प्रणालियों द्वारा शासित किये जा रहे हैं।
दूसरी ओर ताइपे (Taipei) ने अमेरिका (America) समेत लोकतंत्रों के साथ रणनीतिक संबंध बढ़ाकर चीनी आक्रामकता का मुकाबला किया है, जिसका बीजिंग (Beijing) द्वारा बार-बार विरोध किया गया है। चीन ने धमकी दी है कि “ताइवान की आजादी” के मायने बड़ी जंग है।