नागरिकता संशोधन कानून पर अब बगावत के सुर उठने लगे है। इस मुद्दे में सियासी दो-फोड़ देखने को मिल रहा है। पिनाराई विजयन, कैप्टन अमरिन्दर सिंह, नवीन पटनायक, नीतिश कुमार और ममता बनर्जी इस मुद्दे पर बगावती तेवर अपनाये हुए है। और साथ ही अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है। पश्चिम बंगाल में ये मसला और भी संवेदनशील है। इस बीच ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देकर आग में घी का काम किया है।
भारत के आंतरिक मामले में यू०एन० ?राजनैतिक विरोध-विद्वेष सब ठीक है दीदी, जमकर करिए,ज़ोरदार करिए,सब साथ आएँगे,पर देश के आंतरिक मतभेद में विदेशी पंच बुलाने की बात बेहद घटिया और खेदजनक है😡यहीं लड़िए..जीतिए..क़ानून बनाइए…बदलिए🙏
बाक़ी यू०एन० या किसी भी विदेशी पंच की ऐसी की तैसी🥾👎 https://t.co/AdWY1iTkQP— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 19, 2019
दीदी आप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ही या पाकिस्तान, बांग्लादेश से कोई कनेक्शन है? https://t.co/eCk4Oy9Lmt— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2019