Climate summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी, पुतिन, शी जिनपिंग समेत 40 बड़े नेताओं को भेजा न्यौता

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): राष्ट्रपति जो बिडेन ने अगले महीने अमेरिकी प्रशासन द्वारा आयोजित जलवायु संकट पर होने वाले शिखर सम्मेलन (Climate summit) के लिये विश्व के 40 दिग्गज़ नेताओं को न्यौता भेजा है। मेहमानों की लिस्ट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सबसे ऊपर है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (26 मार्च) को कहा कि ऑनलाइन शिखर सम्मेलन 22 और 23 अप्रैल को होगा। इसका मकसद वैश्विक आर्थिक गतिविधियों को पर्यावरण हितैषी बनाते हुए ग्लोबल ग्रीन इकॉनॉमी हासिल करने का है।

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन सहित यूरोपीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भी इस फेहरिस्त में शुमार है। ये शिखर सम्मेलन इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीम किया जायेगा। शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले पेरिस जलवायु समझौते के मद्देनज़र व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका साल 2030 तक के कार्बन उत्सर्जन को लेकर अपनी नीति का खुलासा भी करेगा।

बिडेन ने अन्य नेताओं से शिखर सम्मेलन के इस मंच का इस्तेमाल करने की गुज़ारिश की। इस कार्यक्रम में उन्होनें खुद नये और कारगर योगदान का ज़ाहिर करने की मंशा ज़ाहिर की। अगला संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन नवंबर में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होगा। साल 2015 के दौरान बतौर राष्ट्रपति अमेरिका ने फिर से पेरिस समझौते को माना। ओबामा प्रशासन जब अपने कार्यकाल के आखिरी दौर मे था, तब इस मुद्दे पर बातचीत की गयी थी। उस दौरान बाइडेन उप-राष्ट्रपति के पद पर काबिज़ थे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2017 में अमेरिका को इस समझौते से बाहर कर दिया। उन्होनें तर्क दिया कि इस समझौते ने काफी सारी बाधायें पैदा कर दी है, अब अमेरिकी व्यवसाय क्या करें? फिर भी लंबे वक़्त के बाद भी अमेरिका औपचारिक रूप से नवंबर 2020 तक इस समझौते से बाहर नहीं आया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More