नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने देश के सबसे पहले स्मॉग टावर (Smog Tower) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा कि, “प्रदूषण से लड़ने के लिये हमने आज दिल्ली में भारत का पहला स्मॉग टावर लगाया है। ये तकनीक अमेरिका से इम्पोर्ट की गयी है, ये 24 मीटर लंबा टावर है, जो एक किलोमीटर के दायरे की हवा को साफ करेगा। ऊपर से हवा खींचेगा और नीचे की ओर छोड़ेगा और 1000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड हवा छोड़ेगा।”
केजरीवाल ने आगे कहा कि, "इसे ट्रायल के तौर पर लगाया जा रहा है और इसके डेटा का विश्लेषण (Analysis of data) आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे द्वारा लगभग दो वर्षों तक किया जायेगा। जिसके बाद आये नतीज़ों के आधार पर हम राजधानी के आसपास और अधिक टावर स्थापित करेंगे।"मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि टावर का निर्माण दिल्ली सरकार ने टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के सहयोग से आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई की निगरानी में किया है।
सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार की कोशिश के कारण साल 2014 से अब प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। अब फाइन पार्टिकुलेट मैटर (Particulate Matter) 2.5 और पीएम 10 का स्तर काफी कम हो गया है। साल 2014 में पीएम 2.5 का स्तर 150 के आसपास था जो कि घटकर 100 हो गया और पीएम 10 का लेवल 300 के आसपास था जो अब 150 हो गया है।