न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज बयान जारी कर कहा कि सीने में तेज दर्द की शिकायत महसूस होने के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की जायेगी। उन्होनें अपने संदेश में कहा कि- कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें हो रही थीं और कल से मुझे अपने सीने में तेज दर्द हो रहा था। एसएमएस अस्पताल में मेरी सीटी एंजियोग्राफी (CT Angiography) हुई। जिसके बाद एंजियोप्लास्टी का फैसला लिया गया। मेरा इलाज एसएमएस अस्पताल में हो रहा हैं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनायें मेरे साथ हैं।”
इससे पहले आज (23 अगस्त 2021) सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिलसिलेवार ट्विटस किये और केंद्र पर संघीय ढांचे (Federal Structure) की अवहेलना का आरोप लगाते राज्य सरकार को कमजोर करने की बात कहीं। उन्हें कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) मूल ढांचे के साथ “छेड़छाड़” करके महात्मा गांधी की विरासत को “मिटाने” की कोशिश कर रही है।