CM Kejriwal ने दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में 12,000 से ज्यादा स्मार्ट क्लासरूम का किया उद्घाटन

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने आज (19 फरवरी 2022) रजोकरी के राजकीय कन्या विद्यालय में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के 240 सरकारी स्कूलों में 12,430 नये स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) भी मौजूद थे। बता दे कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये कार्यक्रम पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव से एक दिन किया है, जहां आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव लड़ रही है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 12,430 नये स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन के साथ, केजरीवाल सरकार द्वारा बनाये गये नये क्लासरूम की तादाद 20,000 तक पहुंच गयी, इन क्लास रूम्स का मतलब 537 नये स्कूलों का बनना है। सरकार द्वारा बनाये गये नयी बिल्डिंग में पुस्तकालयों, बहुउद्देशीय हॉल में डिजाइनर डेस्क को भी शामिल किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More