Ambulance Services: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एम्बुलेंस सेवाओं में तत्काल सुधार का फरमान किया जारी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी जिलों में एम्बुलेंस सेवाओं (Ambulance Services) की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बीते (30 जुलाई 2021) शुक्रवार को कोरोना वायरस मूल्यांकन बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण अचानक मौत की कोई घटना होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में रोगी या उनका परिवारों पीड़ित नहीं होना चाहिए।”

सरकारी प्रवक्ता (Official Spokesperson) ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में एंबुलेंस संचालन की व्यवस्था पर लगातार नज़र रखने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम (Response Time) में सुधार करने के भी निर्देश दिये है। बैठक में निर्देश दिये गये कि एम्बुलेंस कर्मचारियों को बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण (Sensitive Approach) अपनाने के लिये प्रशिक्षित किया जाना चाहिए और एम्बुलेंस को बच्चों के इलाज के लिए सभी जीवन रक्षक उपकरणों से लैस किया जाये ताकि उन्हें अस्पताल पहुंचने तक प्राथमिक उपचार (First Aid) दिया जा सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More