बिजनेस डेस्क (राज कुमार): CNG Price Hike: तेल और गैस कंपनियां लगातार लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रही हैं। पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम भी रोजाना बढ़ने लगे हैं। दिल्ली समेत कई शहरों में आज (7 अप्रैल 2022) लगातार दूसरे दिन कंपनियों ने सीएनजी के दाम में इजाफा किया।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 7 अप्रैल को 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गयी। अब दिल्ली में सीएनजी 69.11 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध हो रही है। इससे पहले बीते बुधवार (6 अप्रैल 2022) को भी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। यानि महज दो दिनों में सीएनजी के दाम में 5 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।
इससे पहले 4 अप्रैल को दिल्ली में CNG के दाम में बढ़ोतरी की गयी थी। एक हफ्ते से भी कम समय में दिल्ली में CNG के दाम 9.11 रुपये प्रति किलो बढ़े।
दिल्ली ही नहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम (Ghaziabad and Gurugram) जैसे शहरों में भी आज से सीएनजी महंगी हो गयी। यहां भी 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है, जबकि गुरुग्राम में ये 77.44 रुपये प्रति किलो बिक रही है। सबसे महंगा सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर (Hamirpur and Fatehpur) में 80.90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
बीते बुधवार को मुंबई में CNG के दाम में 7 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गयी। महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने कीमतों को बढ़ाकर 67 रुपये कर दिया। हालांकि मुंबई को अभी भी दिल्ली की मुकाबले लगभग 2 रुपये प्रति किलो सस्ता सीएनजी मिल रहा है।
वैश्विक बाजार में बढ़ी कीमतों की वसूली के लिये कंपनियों ने महज एक महीने के भीतर सीएनजी के दाम आठ गुना बढ़ा दिये हैं। इस दौरान करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। इतना ही नहीं अब तक 2022 में कंपनियां कीमतों में करीब 14 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। इससे निजी वाहन चालकों के साथ-साथ ऑटो-टैक्सी चालकों पर बोझ बढ़ता जा रहा है।
दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में आम आदमी के लिये ऑटो और कैब जैसी सेवायें महंगी हो सकती हैं। गर्मियों के दौरान यात्रियों को एसी की सुविधा भी प्रदान करनी पड़ती है और इससे ईंधन की खपत और बढ़ जाती है, जिससे ज़्यादा खर्च होता है। अब कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से किराये में भी बढ़ोतरी की संभावना जतायी जा रही है। ऑटो चालक भी प्रति किलोमीटर ज़्यादा किराया वसूलने की तर्ज पर विचार कर रहे हैं।