Coal Mining Scam: ईडी से नोटिस मिलने के बाद डरे हुए है अभिषेक बनर्जी- भाजपा सांसद सरकार

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी कोयला खनन घोटाले (Coal Mining Scam) के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें तलब करने के बाद से डरे हुए हैं और खुद को फांसी देने का बयान दे रहे हैं।

भाजपा सांसद ने बीते रविवार (6 सितंबर 2021) को एएनआई को बताया, “वो (बनर्जी) लोगों को डराने के लिये ऐसी बातें कह रहे हैं। वो खुद डर हुए है, इसलिए वो खुद को फांसी लगाने की धमकी दे रहे हैं।” पश्चिम बंगाल के राणाघाट से भाजपा सांसद सरकार (BJP MP Sarkar) ने आगे कहा, “भाजपा दोस्त नहीं है, ये विपक्ष है। अगर आपके पास सबूत है तो लोगों को दिखाये। आप धमकी क्यों दे रहे हैं?”

पिछले कुछ सालों को मद्देनज़र रखते हुए बनर्जी की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ''10 साल पहले उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। अब उनके पास करोड़ों रुपये कैसे हैं? जांच के बाद सब कुछ साफ हो जायेगा''

इस बीच टीएमसी नेता ने भाजपा पर "प्रतिशोध की राजनीति" करने का आरोप लगाया और कहा था कि वो टीएमसी से राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकती है, इसलिए वे ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इससे पहले 1 सितंबर को ईडी ने टीएमसी नेता की पत्नी रुजीरा बनर्जी को बैंक विवरण (Bank Statement) के साथ तलब किया था। अभिषेक बनर्जी के आज नई दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने की संभावना है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More